Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPWD Proposes New Construction for Damaged Road and Culvert Connecting Dakra Bazaar

डाकरा सड़क अैर पुलिया के लिए तैयार हो रहा प्रस्ताव

पीडब्ल्यूडी ने डाकरा बाजार को जोड़ने वाली सड़क और पुलिया के निर्माण के लिए नया प्रस्ताव बनाना शुरू किया है। यह सड़क पांच महीने पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 11 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on

पीडब्ल्यूडी ने डाकरा बाजार को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क और पुलिया के निर्माण के लिए नया प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। यह सड़क और पुलिया पांच महीने पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बोले देहरादून में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की टीम शुक्रवार को डाकरा गई थी। प्रांतीय खंड के ईई जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्ताव पहले भी बनाया गया था, लेकिन मौजूदा समय में वहां पर कुछ बलदाव आ गए हैं, इसलिए पुराने प्रस्ताव का परीक्षण करते हुए उसे नये तरीके तैयार किया जा रहा है, हमारी कोशिश जल्द से जल्द यातायात बहाल करने की है, ताकि लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें