कारगी में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का विरोध
नगर निगम के कारगी डंपिंग साइट पर कुछ लोगों ने मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का काम रोकने का प्रयास किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि रिकॉर्ड की जांच की, जो निगम के नाम पर थी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड...
नगर निगम के कारगी स्थित डंपिंग साइट पर शनिवार को कुछ लोग मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का काम रुकवाने पहुंच गए। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद भूमि का रिकॉर्ड खंगाला गया तो यह निगम की ही बताई जा रही है। कारगी में स्थित बेशकीमति भूमि पर 2017 से कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बना हुआ है। अब 13 करोड़ 78 लाख रुपये के बजट से धोरण और कारगी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण करवाया जा रहा है। शनिवार को स्मार्ट सिटी ने जैसे ही कारगी में भूमि को जेसीबी लगाकर समतल करना शुरू किया तो कुछ लोग इसका विरोध करने पहुंच गए। हालांकि भूमि अनुभाग के मुताबिक राजस्व अभिलेखों में भूमि नगर निगम के नाम ही दर्ज है। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्मार्ट सिटी पीआईयू सेल के प्रभारी अधिकारी प्रवीण कुश को निर्देश दिए हैं कि कारगी और धोरण में प्रस्तावित ट्रांसफर स्टेशन का काम तय टाइमलाइन के हिसाब से जल्द पूरा करवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।