Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsProtest against Gramin Dak Sevaks department over facilities

सुविधाओं को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों का विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदेश भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और बीमा राशि बढ़ाए जाने सहित कई मांगों को लेकर जीपीओ परिसर में डाक विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। डाक सेवकों ने इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 22 Jan 2020 05:23 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और बीमा राशि बढ़ाए जाने सहित कई मांगों को लेकर जीपीओ परिसर में डाक विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

डाक सेवकों ने इस दौरान कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। प्रदर्शन में दून, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीतल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी आदि क्षेत्रों के ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे। संघ ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं कया जाता है तो वह मजबूरन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

- ये लगाए आरोप

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड परिमंडल ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। संघ के परिमंडलीय सचिव जगदीश सिंह रावत ने कहा कि डाक सेवक आजादी के बाद से ही गलत सरकारी नीतियों के बोझ तले दबे हैं। 80 प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। जितना काम विभागीय कर्मचारी कर रहे हैं उतना ही काम ग्रामीण डाक सेवक करते हैं। लेकिन सुविधाओं के नाम पर पूरी तरह से भेदभाव किया जा रहा है।

- ये उठाई मांगें

ग्रामीण डाक सेवकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। समयबद्ध तरीके से पदोन्नति दी जाए। कर्मचारियों की समूह बीमा राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपए तक की जाए। ग्रामीण डाक सेवकों की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान किया जाए।

- ये रहे प्रदर्शन में शामिल

संरक्षक राजाराम पांडेय, सहायक परिमंडलीय सचिव प्रेम सिंह रावत, सचिव जय गिरी गोस्वामी, बलीराम आर्य, सुभाष पंवार सचिव दून, प्रेम प्रकाश शर्मा, चरण सिंह बिष्ट, विजय सिंह राणा, राजपाल सिंह नेगी, नागेंद्र राणा, धर्म सिंह, आशीष गुप्ता, नवीन शर्मा, रणजीत सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें