Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPollution Control Board Seals Restaurants on Mussoorie and Rajpur Roads

नियम विरूद्ध तरीके से संचालित दो रेस्टोंरेट सील

प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश पर विभागों ने की संयुक्त कार्रवाई देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विद्युत विभाग ने संयुक्त कार्र

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
नियम विरूद्ध तरीके से संचालित दो रेस्टोंरेट सील

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विद्युत विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से मसूरी रोड और राजपुर रोड पर दो रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। मसूरी रोड मालसी बरगल में द गार्डन प्रोजेक्ट में थुमनम रेस्टोरेंट और तिब्बत लेन राजपुर रोड पर थुवादमेज रेस्टोरेंट को सील किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर हरि गिरि ने तहसीलदार सदर को विभागों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर सहयोग के लिए भेजा। जिस पर संयुक्त टीम ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों रेस्टोरेंट का संचालन मानकों के अनुसार न होने पर प्रदूषण नियंत्रण ने 17 फरवरी को सीलिंग के निर्देश दिए थे। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखरियाल, एसडीओ विद्युत विभाग एसवी यादव, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एमएम चौहान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें