Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolitical Parties Urged to Include Key Issues in Election Agenda for Uttarakhand Local Elections

वार्ड की जनता तय करे विकास कार्यों की रूपरेखा

शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विभिन्न संगठनों ने कहा कि सभी राजनैतिक दल निकाय चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करें। स्पेक्स संस्था के अध्यक्ष डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 17 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on

प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों की रूपरेखा सभा आयोजित कर बननी चाहिए। सभी राजनैतिक दल निकायों से जुड़े मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें। यह बात शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्पेक्स, संयुक्त नागरिक संगठन और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कही। इस अवसर पर गति संस्था, श्रमयोग, इकोग्रुप सोसाइटी, मंथन संस्था, शेल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, मोनाल फाउंडेशन, संरक्षण संस्था , निश्चय सोसाइटी, उमंग फाउंडेशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करें। स्पेक्स संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने कहा कि स्पेक्स पहले से ही खाद्य मिलावट, पानी की गुणवत्ता, वर्षा जल संग्रहण, ऊर्जा दक्षता, सोलर इलेक्ट्रिसिटी, वायु प्रदूषण, नदी प्रदूषण, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए फुटपाथ, साइकिल लेन का निर्माण और नगरीय वनीकरण को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इस दौरान ब्रिगेडियर केजी बहल, बीजू नेगी, हरी राज सिंह, नीरज उनियाल, डॉ मुकुल शर्मा, सुशील त्यागी, आशीष गर्ग, बालेन्दु जोशी, चौधरी ओमवीर सिंह, प्रदीप कुकरेती, नवीन कुमार सडाना, अवधेश शर्मा, जितेंद्र डंडोना, दिनेश भंडारी, राम तीरथ मौर्या, अशोक कुमार, स्वामी एस चंद्रा, नीतू वालिया, जगदीश शर्मा, एलमोहन लखेरा, जेएस रावत, सौरभ ढौंडियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें