शराब की एक बोतल की कीमत 14 हजार, पकड़ी गई 16 पेटियां
राजपुर पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से पहले एक फ्लैट से 25 लाख रुपये की 16 पेटी महंगी इंपोर्टेड शराब जब्त की है। एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी...
नगर निकाय चुनाव को लेकर चैंकिंग कर रही राजपुर पुलिस ने विदेश से इंपोर्ट कर लाई गई महंगे ब्रांड की 16 पेटी शराब पकड़ी हैं। पेटियों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यानी एक बोतल की कीमत लगभग 14 हजार रुपये है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इन दिनों अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जगह- जगह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसबीच उन्हें सूचना मिली की राजपुर क्षेत्र के एक फ्लैट में शराब का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर थाना राजपुर पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कैनाल रोड स्थित फ्लैट में छापा मारा। यहां 16 पेटियों में इम्पोर्टेड शराब की 181 बोतलें बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि इसमें कुछ शराब की बोतलें हरियाणा मार्का की भी हैं। पुलिस द्वारा फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी मसूरी में होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल और नववर्ष के दौरान की जानी की आशंका है। टीम में सीओ सदर अभिनय चौधरी, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, बलबीर रावत, नीरज कुमार, ललित रावत, रोहित, रंजीत आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।