Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनPolice reached the notice of writing objectionable words in the college

कॉलेज में आपत्तिजनक शब्द लिखने की सूचना पर पहुंची पुलिस

हड़कंप-पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत एक कॉलेज में क्लास की दीवार पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की मिली थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 31 Jan 2020 06:40 PM
share Share

हड़कंप-पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत एक कॉलेज में क्लास की दीवार पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की मिली थी सूचना

-पटेलनगर इंस्पेक्टर और एलआईयू ने कॉलेज पहुंचकर जांच पड़ताल की

पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत एक कॉलेज की दीवार पर देशविरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी और शब्द लिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। पटेलनगर थाना पुलिस और एलआईयू ने कॉलेज पहुंचकर जांच की। पुलिस ने जांच में घटना से इनकार किया है।

शुक्रवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत एक कॉलेज की दीवार पर आपत्तिजनक शब्द और टिप्पणी लिखने का मैसेज वायरल हो गया था। इसकी सूचना खुफिया विभाग और पटेलनगर थाना पुलिस को मिली थी। इस पर पटेलनगर थाना इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी समेत एलआईयू की टीम ने कॉलेज पहुंचकर प्रबंधन से जानकारी ली। प्रबंधन ने इस घटना से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस और एलआईयू की टीमों ने क्लास का निरीक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल की। करीब दो घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस टीम लौट गई। पुलिस टीम ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी को प्रकरण के बारे में जांच कर रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि कॉलेज की जांच की गई, लेकिन दीवार पर कुछ नहीं मिला है। वहीं, स्थानीय पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि आपत्तिशब्द लिखने की सूचना पर उन्होंने भी कॉलेज पहुंचकर जानकारी ली, लेकिन कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें