Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Police in Srinagar forcibly took Anil Swami for fast stressful situation

श्रीनगर में अनिल स्वामी को देर रात अनशन से जबरन उठाने पर हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग- VIDEO

श्रीनगर में बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ। यहां आमरण अनशन पर बैठे अनिल स्वामी को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पुलिस की कार्रवई के खिलाफ लोगो में आक्रोश फूट पड़ा। रात 2 बजे लोगों ने निकाला जुलूस निकाला और...

श्रीनगर गढ़वाल, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 11 Jan 2018 01:49 PM
share Share

श्रीनगर में बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ। यहां आमरण अनशन पर बैठे अनिल स्वामी को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पुलिस की कार्रवई के खिलाफ लोगो में आक्रोश फूट पड़ा। रात 2 बजे लोगों ने निकाला जुलूस निकाला और बेस अस्पताल पहुंचे।   गुरुवार सुबह तक आंदोलनकारी यहां जमे रहे। यहां पुलिस ने अनिल स्वामी को रखा हुआा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अनिल स्वामी का जबरन अनशन तुड़वा दिया है। उधर, मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बेस अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां लोगों की भीड़ जुटती जा रही है। छावनी में बदला जनमंच का अनशन स्थल। पुलिस ने कब्जा किया। अनशन स्थल पर लगाया तंबू तोड़ा गया। आंदोलनकारियों में रोष। स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री धन सिंह रावत और मुख्यमंन्त्री के विरोध में नारेबाजी की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले समाज सेवी अनिल स्वामी पिछले दस दिनों से आमरण अनशन पर थे। जनमंच की मुख्य तीन मांगें हैं, जिसमें बेस और संयुक्त अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती, श्रीनगर में शुद्ध पानी की सप्लाई और एनआईटी के स्थायी कैंपस की मांग शामिल है। अनशन स्थल पर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत गांववासी ने शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर पेयजल मंत्री से अनशनकारी स्वामी की वार्ता कराई थी। जिस पर पेयजल मंत्री ने 19 जनवरी को जीवीके के साथ गढ़वाल आयुक्त की वार्ता में इसका समाधान की बात कही गई।

गांववासी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शीघ्र दो चिकित्सकों की नियुक्ति का भरोसा दिलाने की बात कही थी। अनशन स्थल पर गांववासी ने दो मांगों पर सरकार का सकारात्मक रवैया होने पर अनिल स्वामी से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया था, लेकिन स्वामी ने बिना डाक्टरों की तैनाती और शुद्ध पेयजल को लेकर ठोस निर्णय नहीं मिलने तक अनशन तोड़ने से स्पष्ट मना कर दिया। कहा सरकार जनहित की मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है। जिसके कारण लोगों को अपना घर-परिवार छोड़कर सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ रहा है। 

दो दिन के अंदर होगी डाक्टरों की तैनाती 

श्रीनगर। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि संयुक्त अस्पताल में दो दिन के अंदर बाल रोग विशेषज्ञ व एनेस्थिशियन की नियुक्ति हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री व श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत से वार्ता की है। जिसमें मंत्री ने इस मांग पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी इन मांगों पर मंत्री का सकारात्मक रवैया है। उन्होंने शुद्ध पेयजल की समस्या का भी जल्द निराकरण किए जाने की बात कही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें