Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolice Arrest Youth with 6 796 Kg of Cannabis in Patel Nagar

युवक 6.50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

पटेलनगर पुलिस ने विपिन कुमार राम को 06 किलो 796 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा दिल्ली से खरीदा था और इसे झुग्गियों में बेचने की योजना बनाई थी। वह पहले भी जेल जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 18 Nov 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

पटेलनगर पुलिस ने एक युवक को 06 किलो 796 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को चंद्रबनी रोड के समीप पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पट्टियोवाला की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक संदिग्ध घूमता पाया गया। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विपिन कुमार राम निवासी भारतनगर पोस्ट गायघाट मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वो गांजा दिल्ली से खरीदकर लाया था। इसकी छोटी पुड़िया बनाकर उसे वो मलिन बस्तियों, झुग्गियों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें