Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolice Arrest Two Foreign Nationals with 33 Grams of Cocaine Worth 33 Lakhs in Rajpur

कोकीन के सात दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार

राजपुर क्षेत्र से पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को 33 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 33 लाख रुपये है। आरोपियों ने मसूरी में एक पार्टी के लिए कोकीन की सप्लाई करने की योजना बनाई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 29 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने राजपुर क्षेत्र से दो विदेशियों को 33 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद कोकीन की अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी मसूरी में थर्टी फर्स्ट की पार्टी में इसकी सप्लाई करने की फिराक में थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की ओर से इन दिनों व्यापक स्तर पर अभियान चल रहा है। इस क्रम में रविवार को राजपुर पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्धों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग के दो विदेशी तस्कर एक पार्टी के लिए कोकीन की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने छानबीन करते हुए ओल्ड मसूरी रोड पर कुठालगेट बैरियर के समीप दोनों विदेशियों को रोक लिया।

तलाशी लेने पर प्रिंसली हाल निवासी तंजानिया से 20 ग्राम और मखोसेलिज़ोव निवासी जिम्बाब्वे से 13 ग्राम कोकीन बरामद की। एसएसपी ने बताया कि दोनों वर्तमान में टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन में रह रहे थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें