राह चलती युवती से मोबाइल लूट के आरोप में दो गिरफ्तार
पटेलनगर क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 5 जनवरी को शिवानी ने शिकायत की थी कि स्कूटी सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने सीसीटीवी और...
पटेलनगर क्षेत्र में राह चलती युवती से मोबाइल लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, 05 जनवरी को शिवानी निवासी देहराखास ने तहरीर दी थी कि वो पटेलनगर में दून पंजाबी ढाबे के सामने से गुजर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच और मोबाइल सर्विलांस की मदद से दो युवकों को संदिग्ध पाया गया। सोमवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान बॉम्बेबाग भण्डारीबाग के पास से स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे युवती का मोबाइल बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान अकरम पुत्र मोहम्मद फरीद, साकिब पुत्र फईम दोनों निवासी मुस्लिम कालोनी निकट पार्क वाली मस्जिद, लक्खीबाग के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि वो मोबाइल का लॉक तुड़वाने की फिराक में थे, ताकि उसे बेचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।