Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनPoet Kumar Vishwas Revisits Mussoorie s Mall Road Relives Memories at Cambridge Book Depot

कुमार विश्वास ने मसूरी में मालरोड पर पैदल घूमकर यादें की ताजा

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने मसूरी के माल रोड पर घूमते हुए अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। वह कैंब्रिज बुक डिपो भी गए जहां उन्होंने 15 साल पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वह व्यक्तिगत दौरे पर आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 28 Aug 2024 06:37 PM
share Share

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को मसूरी में माल रोड पर पैदल घूमने निकले। वह यहां कैंब्रिज बुक डिपो में भी गए और अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान कुमार विश्वास ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वह व्यक्तिगत दौरे पर आए हैं, इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहेंगे। मालरोड पर घूमने के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे वार्ता करनी चाही तो कुमार विश्वास ने कहा कि वह व्यक्गित दौरे पर आए हैं और मसूरी से जुड़ी यादों को ताजा कर रहे हैं। वहीं, कैब्रिज बुक डिपों के स्वामी सुनील ने बताया कि कुमार विश्वास 15 साल पहले भी मसूरी आए थे, तब उनके साथ अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉड भी मौजूद थे। इस बार जब दुकान में कुर्सी पर बैठने को उनसे कहा गया था तो कुमार विश्वास ने कहा था कि इस कुर्सी पर रस्किन बांड बैठते हैं मैं नहीं बैठ सकता तो, दुकानदार ने कहा कि यह कुर्सी सभी प्रकाशकों लेखकों के लिए है, जिसके बाद वह बैठे और अपने पुरानी यादों को ताजा किया। दुकानदार सुनील ने बताया कि उन्होंने रस्किन बॉड के स्वस्थ्य व दीर्घायु रहने की कामना की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें