Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनPM Kisan Samman Nidhi 169 04 Crore Released to 7 98 Lakh Farmers in Uttarakhand

कांग्रेस की सरकार होती तो 2000 के बजाय 300 ही मिलते किसानो को:गणेश जोशी

कांग्रेस की सरकार होती तो 2000 के बजाय 300 ही मिलते किसानो को:गणेश जोशी राज्य

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 5 Oct 2024 03:36 PM
share Share

देहरादून। राज्य के 7.98 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये मिल गए। सम्मान निधि के रूप में राज्य के किसानों के खाते में 169.04 करोड़ रुपये आए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजीटल माध्यम से देश के किसानों को सम्मान निधि जारी की। दून में कृषि मंत्री गणेश जोशी के कैंप कार्यालय से प्रदेश के किसान भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद किसानो से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले किसी ने किसानों की चिंता की? किसानों ने जवाब दिया- नहीं। जोशी ने कहा कि मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का दायित्व ग्रहण के बाद सबसे पहला काम किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ किया। राज्य में प्रधानमंत्री मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था कि केंद्र से जारी होने वाला एक रुपया लाभार्थी तक पहुंचते पहुंचते पंद्रह पैसे रह जाता है। जोशी ने फिर किसानों से पूछा कि यदि इस वक्त कांग्रेस की सरकार होती तो सम्मान निधि के दो हजार रूपये में से आप तक कितने पहुंचते? किसानों ने कहा महज 300 रुपये ही मिल पाते।

जोशी ने कहा कि भाजपा सदा किसानों के साथ है और किसान भाजपा के। जिस वक्त तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के वेश में साहूकार और बिचौलिये आंदोलन चला रहे थ तब लग रहा था कि किसान भाजपा से रूठे हैं। लेकिन वास्तविक किसान तब भी भाजपा के साथ था और आज भी है।

जोशी ने कृषि निदेशक केसी पाठक को कहा कि किसानों के हित में चल रही योजना का पूरा ब्योरा ब्लाक मुख्यालय में बोर्ड लगाकर दिया जाए। हर ब्लॉक कार्यालय में ऐसे होर्डिंग लगाए जाए जिन में सभी योजनाओं का विवरण हो। कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, कृषि सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे, संयुक्त कृषि निदेशक दिनेश कुमार, जैविक बोर्ड के एमडी विनय, पूनम नौटियाल, भूपेंद्र कठेत, बबीता सहोत्रा, चुन्नी लाल, डीएस असवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें