राम कथा से गूंजा केवि का पंडाल
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें राम कथा का मंचन हुआ। छात्रों ने राम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख व्यक्तियों ने दीप...

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर वहां राम कथा की गूंज रही। छात्रों ने राम कथा की दिव्यता व भव्यता का कलात्मक मंचन कर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीश कुमा, केवि दून संभाग की उपायुक्त डा. सुकृति रेवानी, आयुध निर्माणी के सीजीएम सीएस ठाकुर और प्रधानाचार्य रचा देव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राम कथा मंचन में छात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र की महत्वपूर्ण घटनाओं, जीवनादर्शी और राम कथा में निहित व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक संदेशों का भावपूर्ण तरीके से दर्शाया। राम के रूप में छात्र अक्षत थपलियाल, लक्ष्मण के रूप में अक्षत जुयाल और सीता के रूप में अंतरा जुआल ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।