Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनPharmacy Officers Association Demands Promotions and Salary Adjustments in Dehradun Meeting

पदोन्नति के बाद तैनाती न मिलने पर फार्मेसी अधिकारियों में रोष

देहरादून में फार्मेसी अधिकारी ऐसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य निदेशक से मुलाकात की। पदोन्नति में देरी और रिक्त पदों के मुद्दे उठाए गए। अधिकारियों ने 2009 के बाद नियुक्त फार्मेसी अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 Oct 2024 07:03 PM
share Share

देहरादून। फार्मेसी अधिकारी ऐसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल सचिव डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीजी हेल्थ डॉ. तारा आर्य से मिला। प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती की अगुवाई में मिले पदाधिकारियों ने मार्च एवं जुलाई पदोन्नत हुए चीफ फार्मेसी अधिकारियों की तैनाती अभी तक न होने पर रोष जताया। लंबे समय से रिक्त पडे उपनिदेशक फार्मेसी, प्रभारी अधिकारियों की पदोन्नति भी शीघ्र करवाने की मांग उठाई। त्रैमासिक बैठक में लिए गए निर्णयों जैसे 2009 के बाद नियुक्त फार्मेसी अधिकारियों के पदोन्नत पद का वेतनमान, संवर्ग के कम हुए पदों में वृद्धि आदि सभी मांगो के प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने की मांग उठाई। इस दौरान प्रांतीय कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, वरि. उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, मंडलीय सचिव मुकश नौटियाल, शीशपाल नेगी, आरपी सेमवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें