Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPermanent Nursing Officers to be Appointed in Dehradun Medical Colleges

मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 1500 नर्सिंग अधिकारी

चिकित्सा शिक्षा विभाग के शुरू किया दस्तावेज सत्यापन का काम, इसके अब मेडिकल कॉलेजों

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 16 Jan 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जल्द ही स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिलने जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने चयनित नर्सिंग अधिकारियों के दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू कर दिया है और उसके बाद तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, चिकित्सा चयन बोर्ड ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के लिए 1500 के करीब नर्सिंग अधिकारियों का चयन कर सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसके बाद अब विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर अभ्यर्थियों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी। विदित है कि राज्य के अधिकांश मेडिकल कॉलेजों में अभी अस्थाई नर्सिंग अधिकारी तैनात हैं और स्थाई भर्ती होने से मरीजों को बड़ी राहत मिल जाएगी। सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द अभ्यर्थियों के सत्यापन का काम पूरा कर तैनाती देने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें