महिला तस्कर 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस ने एक महिला को 81.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पूजा की पहचान राजीव नगर चमनपुरी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी के खिलाफ...
पटेलनगर पुलिस ने एक महिला को 81.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आगामी नगर निकाय को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश में पर इन दिनों सख्ती से चैकिंग की जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त संदिग्धों को चिह्नित किया जा रहा है। मंगलवार को सूचना मिली की एक महिला राजीव नगर चमनपुरी में स्मैक की तस्करी कर रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान पूजा पत्नी सुंदर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी थाना पटेलनगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पूर्व में महिला का पति भी स्मैक तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है, जो जेल में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।