आयुध निर्माणी ने मैराथन दौड़ से दिया स्वच्छता का संदेश
आयुध निर्माणी रायुपर की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आयुध निर्माणी के साथ ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री और ओएफआईएल के...
आयुध निर्माणी रायुपर की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आयुध निर्माणी के साथ ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री और ओएफआईएल के अधिकारी-कर्मचारियों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
रिंगरोड लाडपुर से मैराथन दौड़ का शुभारंभ आयुध निर्माणी देहरादून के महाप्रबंधक पीके दीक्षित और ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री के महाप्रबंधक शरदचंद यादव ने संयुक्तरुप से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने दोनों निर्माणीयों के अधिकारी, सभी यूनियन व कार्यसमिति के पदाधिकारी व कर्मचारियों को मैराथन दौड़ के लिए प्रोत्साहित किया। सुबह छह बजे रिंगरोड लाडपुर से शुरु हुई दौड़ आईआरडीई से होते हुए आयुध निर्माणी स्टेट के पार्क में समाप्त हुई। इस दौरान दौड़ में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने आयुध निर्माण क्षेत्र के निवासियों को पॉलीथीन उन्मूलन के लिए जागरूकत करते हुए कपड़े के थैले भी बांटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।