Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनOpposition Leader Yashpal Arya Criticizes Uttarakhand Government for Closing Technical Branches

पॉलिटेक्निक में ब्रांचों को बंद करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में उठाएगी। उन्होंने बताया कि धामी सरकार 15 पॉलिटेक्निक संस्थानों में तकनीकी ब्रांचें बंद कर रही है, जो युवाओं के रोजगार के लिए जरूरी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 29 Sep 2024 04:35 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में उठाएगी देहरादून, मुख्य संवाददाता।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अगर हमें नौजवानों को रोजगार देना हैं तो उन्हें टेक्निकल एजुकेशन देनी पड़ेगी, स्किल डेवलपमेंट करना पड़ेगा... पीएम मोदी ने यह बातें 12 अगस्त 2015 को कही थीं। इसके विपरीत उत्तराखंड की धामी सरकार का प्राविधिक शिक्षा विभाग 15 पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न ब्रांचों को बंद कर रहा है। इसके पीछे यह कारण दिया जा रहा कि छात्र कम हैं या एडमिशन नहीं हुए।

आर्य ने कहा कि जिन ब्रांचों को बंद किया जा रहा है, उनमें बिग डाटा, गेमिंग एंड एनीमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी ब्रांच शामिल हैं, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि धामी सरकार अपने राज में तकनीकी प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार तो दे नहीं पाई, अब रोजगार के अवसर भी हमेशा के लिए खत्म करने पर आमदा है। राज्य सरकार निजी तकनीकी संस्थाओं को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्ग के युवाओं को बेरोजगार बनाने की साजिश रच रही है। सरकार तकनीकी संस्थान की ब्रांच बंद कर इसकी शुरुआत कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें