मुक्त विवि ने प्रवेश तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ाई तिथि
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी...
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि आज 30 सितंबर थी। हालांकि पीएचडी समेत ऐसे पाठ्यक्रम जिनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होते हैं, उनकी अंतिम तिथि 30 सितंबर ही है।
हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि जब राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों में अभी परीक्षाएं ही हो रही हैं तो वह ओपन यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में कैसे दाखिला ले पाएंगे। क्योंकि ओपन यूनिवर्सिटी दूसरे विश्वविद्यालय से आकर प्रवेश लेने वालों से अंतिम वर्ष का रिजल्ट भी मांग रहा है। इसके बाद मंगलवार को मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। हालांकि अभी भी गढ़वाल विवि और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऐसे छात्रों प्रवेश का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा, जो अभी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं। क्योंकि राज्य के अधिकांश सरकारी विश्वविद्यालय 10 नवंबर से पहले रिजल्ट जारी करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने का फायदा सिर्फ यूजी कोर्स के उन्हीं छात्रों को मिल पाएगा, जो दूसरे विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे। मुक्त विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. राकेश रयाल के मुताबिक विवि का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश का मौका मिले। इसलिए प्रवेश की तिथियां बढ़ाई गई हैं।
उम्मीदों को लगा झटका
उन छात्रों की उम्मीदों को मुक्त विवि से झटका लगा है, जो अभी पीजी अंतिम वर्ष के छात्र हैं और उन्हें ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना था। पीएचडी के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आवेदन के लिए पीजी अंतिम वर्ष की मार्कशीट होना जरूरी है, जबकि राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्रों की अभी परीक्षाएं ही हो रही हैं। ऐसे में वह पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से चूक गए हैं।
मैं बीएससी के बाद अपनी कंप्टीशन की तैयारी करने की सोच रहा हूं। साथ में एमएससी ओपन यूनिवर्सिटी से करनी है। लेकिन रिजल्ट आने से पहले वहां दाखिले की तारीख निकल जाएगी। काफी दिक्कत है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
-सौरभ ममगाई, बीएससी फाइनल
मुझे बीएससी के बाद नौकरी करते हुए पढ़ाई करनी है। एमएससी रेगुलर नहीं कर सकता। ओपन विवि का विकल्प है, मगर प्रवेश लेने तक यहां का रिजल्ट आना मुश्किल है। फिलहाल कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।
-संजीव, बीएससी फाइनल
मुझे एमए के बाद तैयारी करते हुए पीएचडी करनी है। ओपन विवि से चाह रहा हूं। अभी परीक्षाएं ही चल रही हैं, रिजल्ट तो नवंबर में आएगा और आज आवेदन की आखिरी तिथि है। आगे के बारे में फिर से सोचना पड़ रहा है।
-प्रतीक चौहान, एमए फाइनल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।