Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOnline Gaming Friendship Turns into Nightmare Young Woman Blackmailed After Nude Video Call

ऑनलाइन गेमिंग में मित्र बने युवक को युवती ने शेयर की न्यूड वीडियो, हो रही ब्लैकमेल

देहरादून में एक 22 वर्षीय युवती की ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई, जो बाद में बुरे सपने में बदल गई। युवक ने वीडियो कॉल पर युवती को न्यूड होने के लिए मजबूर किया और उसकी रिकॉर्डिंग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 27 Feb 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन गेमिंग में मित्र बने युवक को युवती ने शेयर की न्यूड वीडियो, हो रही ब्लैकमेल

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई एक साधारण मित्रता 22 वर्षीय युवती के लिए बुरे सपने में बदल गई। युवक के भरोसे में आकर युवती उससे वीडियो कॉल पर जुड़ी। इस दौरान न्यूड होना युवती को भारी साबित हुआ। आरोपी ने उसकी रिकार्डिंग कर ली। पहले भेजी गई युवती की निजी पलों की फोटो भी आरोपी अपने पास सुरक्षित कर ली। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये मांगने लगा। युवती ने रुपये नहीं दिए तो उसकी निजी पलों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

युवती के शिकायत के अनुसार वह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खेलती है। वहां बीते 28 जनवरी को उनकी जान-पहचान मयंक नाम के युवक से हुई थी। दोनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से जुड़ गए। वहां बातें होनी लगी। धीरे-धीरे आरोपी ने युवती का विश्वास जीतकर उनका फोन नंबर हासिल किया। इसके बाद युवती के उसके माता-पिता का फोन नंबर लेने के साथ ही उसकी यूपीआई डिटेल और निजी तस्वीरें हासिल कर लीं। आरोपी एक दिन पीड़िता से वीडियो कॉल पर जुड़ा। वहां भरोसे में आकर पीड़िता न्यूड हो गई। आरोपी ने इसकी भी रिकार्डिंग कर ली। फिर 29 जनवरी को मयंक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसों की मांग की। भयभीत होकर युवती ने उसे पेटीएम के माध्यम से 518 रुपये ट्रांसफर किए और फिर सभी परिचय के प्लेटफार्म पर उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक टेलीग्राम ग्रुप में पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की। यहां भी युवती ने उसकी मांगों को अनदेखा किया। तब आरोपी ने पीड़िता के न्यूड वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट, निजी फोटो पीड़िता के माता-पिता के फोन नंबर पर भेज दिए। टेलीग्राम पर भी यह पोस्ट किए। आरोपी विभिन्न फर्जी नंबरों से कॉल करके पीड़िता और उनके माता-पिता को लगातार परेशान कर रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप कौन और कहां का निवासी है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें