Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsONGC Supports Utkarsh Project for Modernizing Government Schools

देहरादून के स्कूलों को उत्कर्ष में मिला ओएनजीसी का साथ

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर ओएनजीसी ने उत्कर्ष प्रोजेक्ट के लिए 1.5 करोड़ रुपये का समर्थन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत दुर्गम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को आधुनिक तकनीक और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 30 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
देहरादून के स्कूलों को उत्कर्ष में मिला ओएनजीसी का साथ

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शुरू किए गए उत्कर्ष प्रोजेक्ट को ओएनजीसी का साथ मिला है। ओएनजीसी ने प्रोजेक्ट के लिए डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। प्रोजेक्ट के तहत दुर्गम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा और फर्नीचर, खेल अवस्थापना की सुविधाएं दी जाएंगी। ओएनजीसी ने इसके लिए सीएसआर फंड में 1.5 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हुडको को भी तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। हुडको स्कूलों में स्मार्ट एलईडी स्क्रीन स्थापित करेगा। जिलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह को सौंपी है। जिनके प्रयासों से ओएनजीसी और हुडको ने स्कूलों के आधुनिकीकरण में दिलचस्पी दिखाई है। इस प्रोजेक्ट में स्कूल को व्हाइट बोर्ड, स्कूल के हर कक्षा कक्ष में दो एलईडी लाइट, फर्नीचर, एलईडी स्क्रीन, आउटडोर स्पोर्ट्स का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक स्कूल को समाचार पत्र, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियां अनिचार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें