'बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें महिलाएं'
ओएनजीसी ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन ने वर्ल्ड सीनियर सिटिजन-डे के उपलक्ष्य में महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य पर कार्यक्रम आयोजित किया। जन्माष्टमी पर कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन हुआ। सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने...
स्वयं सिद्धा एक्स, ओएनजीसी ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड सीनियर सिटिजन-डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ओएनजीसी के शोभना वाही भवन में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जन्माष्टमी को लेकर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। ओएनजीसी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. मोहम्मद साजिद उमर ने महिलाओं को बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहतर खानपान और नियमित रूप से व्यायाम से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने ईसीजी के बारे में महिलाओं को बताया।
इसके बाद जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। इसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शाम के सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें कवियों ने सूर्य कांत त्रिपाठी, हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी, रविंद्रनाथ टैगोर आदि कवियों की रचनाएं प्रस्तुत की। स्वयं सिद्धा की सचिव स्वीटी कलेर ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। ताकि समाज में जागरूकता के साथ लोग अपनी परंपराओं के साथ जुड़ सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।