Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsONGC Launches Oil and Gas Conservation Awareness Campaign Saksham-2025

हरित और स्वच्छ ऊर्जा आपनाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं

तेल एवं गैस संरक्षण जागरूकता अभियान 'सक्षम-2025' का शुभारंभ ओएनजीसी में हुआ। कार्यक्रम में प्रो नरपिंदर सिंह और आर एस तंवर ने ऊर्जा प्रबंधन, संरक्षण और स्थिरता पर जोर दिया। विभिन्न प्रौद्योगिकियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 15 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
हरित और स्वच्छ ऊर्जा आपनाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं

तेल एवं गैस संरक्षण जागरूकता अभियान सक्षम- 2025 का शनिवार को ओएनजीसी में शुभारंभ किया गया। कुलपति ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय प्रो नरपिंदर सिंह, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त देहरादून आर एस तंवर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे। सक्षम शपथ दिलाने के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रो नरपिंदर सिंह ने अपने संबोधन में ऊर्जा प्रबंधन और संरक्षण के क्षेत्र में प्रभावी तरीके विकसित करने और अनुसंधान व विकास करने, कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण और हर क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त देहरादून आर एस तंवर ने ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर प्रकाश डाला। सीजीएम कार्यवाहक प्रमुख केडीएमआईपीई यू चुक्कसेरी ने अगली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न संरक्षण अभियान की दिशा में सरल कदमों का पालन करके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सीजीएम कार्यवाहक एचसीए आरके दोहरे ने कहा कि तेल और गैस संरक्षण भावी पीढ़ियों के प्रति प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। जीएम प्रभारी क्यूए टीए जेडएस अलारिया ने सभी कर्मचारियों से पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। इस दौरान ईडी प्रमुख तकनीकी सेवाएं केएन रमेश, एएस चौहान, दिवास जोशी, वीरेंद्र सिंह, आरके गोयल, प्रबंधक एचआर पूजा तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें