ओएनजीसी ने एसडीआरएफ को दिए रेस्क्यू उपकरण
एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में ओएनजीसी ने दो रेस्क्यू राफ्ट, 24 लाइफ जैकेट, 24 हेलमेट और अन्य उपकरण प्रदान किए। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने इसे आपदा प्रबंधन में कुशलता बढ़ाने वाला बताया। ओएनजीसी की...
एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत दो रेस्क्यू राफ्ट, 24 लाइफ जैकेट, 24 हेलमेट, 24 स्टैंडर्ड पैडल्स और अन्य रेस्क्यू उपकरण प्रदान किए गए। सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने कहा कि ओएनजीसी का यह योगदान आपदा प्रबंधन कार्यों को और अधिक कुशल और प्रभावी बनाएगा। ये उपकरण बचाव कार्यों में बड़ी भूमिका निभाएंगे और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे। ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक आरएस नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी अपने सीएसआर प्रयासों के तहत समाज की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मंच का संचालन निरीक्षक प्रमोद सिंह रावत की ओर से किया गया। इस मौके पर ओएनजीसी के महप्रबंधक चंदन सुशील साजन, अवनीश यादव, डीडी सिंह, अरुण कुमार सिंह, एल मोहन लखेड़ा, कमल सिंह रावत, संस्था के अध्यक्ष उत्तम रावत, सचिव कुलदीप नेगी, उपसेनानायक स्वप्न किशोर सिंह, सहायक सेनानायक शांतनु पराशर, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण, निरीक्षक कविंद्र सजवाण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय रयाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।