Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनOld Pension Restoration Movement in Uttarakhand Plans Provincial Conference in Dehradun

पुरानी पेंशन बहाली को दून में होगा सम्मेलन

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की कार्यकारिणी बैठक में निर्णय देहरादून, मुख्य संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 12 Nov 2024 03:42 PM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एमएमओपीएस) उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शीघ्र ही प्रांतीय स्तर पर सम्मेलन राजधानी देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रांतीय कार्यालय धर्मपुर में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सभी जिलों के सचिव एवं समन्वयकों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत प्रत्येक माह जनपद स्तर पर एक कार्यक्रम रैली, धरना, विचार गोष्ठी का आयोजन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रदेश स्तर के कार्यक्रम के बाद पुनः प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 15 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी पदाधिकारियों की ओर से प्रतिभाग किया जाएगा।

बैठक जीत मणि पैन्यूली, जगमोहन सिंह रावत, मुकेश रतूड़ी, सूर्य सिंह पंवार, उर्मिला द्विवेदी, शान्तनु शर्मा, लक्ष्मण कोरंगा, धीरेन्द्र कुमार पाठक, पुष्कर राज बहुगुणा, सुरेश जोशी, अजीत सिंह चौहान, विनोद मल्ल, विकास शर्मा, देवेन्द्र फरस्वाण, श्याम सिंह चौहान, अमित शेखर सिंह नेगी, रेशम विभाग, सुनील गुसांई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें