एक अक्तूबर को एनपीएस, यूपीएस की प्रतियां जलाएंगे कर्मचारी
एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एक अक्तूबर को एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाने का ऐलान किया गया है। अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन...
एनएमओपीएस की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को बनाया गया दबाव वन नेशन, वन पेंशन की व्यवस्था लागू किए जाने की मांग
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड ने एक अक्तूबर को एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाने का ऐलान किया। एनएमओपीएस की ऑनलाइन बैठक में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन तेज किए जाने पर जोर दिया गया।
ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 को ही उत्तराखंड में एनपीएस लागू हुआ। इसके विरोध में विरोध दिवस मनाते हुए एनपीएस के साथ ही केंद्र सरकार की नई यूपीएस योजना की प्रतियों को जलाया जाएगा। इस अभियान में बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक शामिल होंगे। महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि 26 मार्च को सभी जिलों में निकाला गया आक्रोश मार्च ऐतिहासिक रहा। अब 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन में कर्मचारी ताकत दिखाई जाएगी। आगामी रणनीति तैयार होगी।
बैठक में जगमोहन सिंह रावत, सूर्य सिंह पंवार, उर्मिला द्विवेदी, शान्तनु शर्मा, लक्ष्मण कोरंगा, धीरेन्द्र कुमार पाठक, पुष्कर राज बहुगुणा, अजीत सिंह चौहान, विनोद मल्ल, विकास शर्मा, देवेन्द्र फर्स्वाण, श्याम सिंह चौहान, अनिल सिंह पंवार, अमित शेखर सिंह नेगी, सुनील गुसांई, हेमलता कजालिया, रुचि पैन्यूली, संतोष गडोई, सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी, आशीष जोशी, सुखदेव सैनी, रंजीत कौर, सदाशिव भास्कर, मनोज बरछीवाल, दीपक चौहान, प्रकाश बिजल्वाण, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, उत्तम राणा, पूर्ण सिंह राणा, सुशील तिवारी, अजवीर रावत, चन्द्रवीर सिंह नेगी, प्रमोद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।