पुरानी पेंशन बहाली को सड़कों पर उतरने की तैयारी
एनएमओपीएस ने चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रणनीति देहरादून, मुख्य संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को पुरानी

एनएमओपीएस ने चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रणनीति देहरादून, मुख्य संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन ने सड़कों पर उतर आंदोलन की तैयारी तेज कर ली है।एनएमओपीएस ने इसके लिए सभी कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान किया। एनएमओपीएस अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक आंदोलन जारी रहेंगे। नियमित रूप से चरणबद्ध तरीके से सरकारों पर दबाव बनाया जाएगा। एक मई से शुरू किए गए आंदोलन को अगस्त तक जारी रखा जाएगा। प्रदेश के हर जिले में कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा। नई पेंशन योजना के साथ ही यूनिफाईड पेंशन योजना के विरोध में आंदोलन होगा।
30 मई को तिलाडी शहीद दिवस के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। बड़कोट, उत्तरकाशी में बड़े स्तर पर तिलाडी शहीद स्थल पर पेंशन समागम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी और गढवाल मण्डल कार्यकारिणी भी शामिल होगी। 29 जून को सभी जिला मुख्यालयों में पुरानी पेंशन की बहाली को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित होंगे। जुलाई और अगस्त में सभी जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी सभी जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन की बहाली को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही साथ सदस्यता अभियान चलाएंगे। कहा कि इसके लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट करते हुए लामबंद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।