गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल
गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर के तत्वावधान में दसवें गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शबद गायन की...
गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर के तत्वावधान में दसवें गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शबद गायन की प्रस्तुति से संगत को निहाल किया।
रविवार को गुरुद्वारा परिसर में सुबह नितनेम के बाद भाई प्रीतम सिंह प्रीत ने आसा दी वार शबद राजन राज भानन भान का गायन किया। हैडग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए परिवार का बलिदान किया। भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने शबद तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो और भाई सरबजीत सिंह लाड़ी हजूरी रागी दरबार अमृतसर वालों ने शबद मैं अपना सुत तोहे नवाजा और महिमा कही न जाए, गुर समरथ देव का गायन कर संगत को निहाल किया। मंच का संचालन करतार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधान हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिह छाबड़ा, गोल्डी रतरा, बलदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी, राजेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।