Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनNihal became associated with Shabad Kirtan on Guru Gobind Singh Prakash

गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल

गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर के तत्वावधान में दसवें गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शबद गायन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 12 Jan 2020 06:09 PM
share Share

गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर के तत्वावधान में दसवें गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शबद गायन की प्रस्तुति से संगत को निहाल किया।

रविवार को गुरुद्वारा परिसर में सुबह नितनेम के बाद भाई प्रीतम सिंह प्रीत ने आसा दी वार शबद राजन राज भानन भान का गायन किया। हैडग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए परिवार का बलिदान किया। भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने शबद तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो और भाई सरबजीत सिंह लाड़ी हजूरी रागी दरबार अमृतसर वालों ने शबद मैं अपना सुत तोहे नवाजा और महिमा कही न जाए, गुर समरथ देव का गायन कर संगत को निहाल किया। मंच का संचालन करतार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधान हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिह छाबड़ा, गोल्डी रतरा, बलदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी, राजेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें