Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनNew Site Selection for Juledi Drinking Water Scheme After Previous Failure

जुलेड़ी योजना बर्बाद होने के बाद अब बदली जाएगी साइट

पौड़ी जिले में जल जीवन मिशन की जुलेड़ी पेयजल योजना को गलत साइट चयन के कारण नुकसान हुआ है। बारिश में योजना का निर्माण कार्य बह गया और अब नई साइट की तलाश की जा रही है। इंश्योरेंस कंपनी ने भी पहले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 24 Nov 2024 05:59 PM
share Share

अब नए सिरे से तय की जा रही है जुलेड़ी पेयजल योजना की साइट पहली साइट पर योजना ध्वस्त, इंश्योरेंस कंपनी ने भी खड़े किए हाथ

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

पौड़ी जिले में जल जीवन मिशन की जुलेड़ी पेयजल योजना गलत साइट सलेक्शन के कारण बर्बाद हुई। निर्माणाधीन योजना पर हुए काम पानी के तेज बहाव में बह गए। योजना में मलबा भर गया। अब योजना को पूरा कराने को नई साइट की तलाश की गई है। पहली साइट पर हुए नुकसान की भरपाई करने से इंश्योरेंस कंपनी ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

पौड़ी में बैरागढ़ गांव के पास कुत्ताकाटली गदेरे में योजना का निर्माण किया जा रहा था। पिछली बरसात में योजना को जबरदस्त नुकसान पहुंचा था। इस नुकसान के बाद से ही योजना के साइट सलेक्शन पर सवाल उठने लगे थे। इस बीच योजना का काम जल्द पूरा हो, इसके लिए नई साइट का चयन किया गया। मुख्य अभियंता गढ़वाल अनुपम रतन ने बताया कि नई साइट का चयन जरूर किया गया है, लेकिन जब तक भूगर्भ विज्ञानी अपनी रिपोर्ट नहीं देते, तब तक आगे नहीं बढ़ा जाएगा। जो गलती पूर्व में हो गई है, उससे बचा जाएगा। एमडी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी पहलुओं को देखते हुए नई साइट फाइनल कर काम शुरू किया जाएगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल निगम को किसी भी तरह का कोई वित्तीय नुकसान हो।

अंतिम समय में हटी जुलेड़ी की स्लाइड

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की थी। सीएम समीक्षा बैठक के लिए जो प्रेजेंटेशन तैयार किया गया था, उसमें जुलेड़ी पेयजल योजना में हुई गड़बड़ी की भी स्लाइड थी। इस स्लाइड को ऐन समीक्षा बैठक से कुछ घंटे पहले ही बदला गया। इसके स्थान पर पौड़ी की जिस चुनखेत पेयजल योजना की स्लाइट को शामिल किया गया, उसमें जल निगम को किसी भी तरह कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है। ठेकेदार को सिक्योर एडवांस के अलावा कुछ भी भुगतान नहीं किया गया। इस सिक्योर एडवांस के लिए भी ठेकेदार से बांड इंडेमिन्टी बांड भरवाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें