अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा नगर कार्यकारणी का गठन
मसूरी के एक होटल सभागार में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की नई नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई। भरत लाल को अध्यक्ष और राम पाल भारती को महामंत्री बनाया गया। सुमि चंदेल ने पदाधिकारी को शपथ दिलाई।...
मसूरी के एक होटल सभागार में आयेाजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें भरत लाल को अध्यक्ष व राम पाल भारती को महामंत्री बनाया गया। अखिल भारतीय अनुसूचति जाति युवजन समाज के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी सुमि चंदेल ने नगर कार्यकारणी की घोषणा की व प्रदेश संरक्षक सुशील राठी ने पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलायी। जिसमें भरत लाल शहर अध्यक्ष, रमेश लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेद्र कुमार, सोनिया पासी नगर उपाध्यक्ष, राम पाल भारती प्रमुख महामंत्री, पूजा बहलावल महामंत्री, प्रताप सिंह ढिल्लोर कोषाध्यक्ष, अजय कुमार व अब्दुल करीम शहर संगठन मंत्री, अनिल कुमार शहर मुख्य सचिव, दीपक टम्टा व जलिस अहमद, महेश राजौरी शहर सचिव, गोविंद सिंह व उर्मिला बाच्छवान शहर प्रवक्ता, गौश्रव बहोत व साजिद सिददकी शहर प्रचार मंत्री अंकुर भारती व प्रियांशु लाल संयुक्त सचिव, मुकेश बहनवाल शहर सचिव बनाये गये। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों से उम्मीद की गई िकवे पद की गरिमा को बनाते हुए समाज के दबे कुचले वर्ग के हितों की लडाई लडेगे व उनके अधिकारों की सुरक्षा करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान, सुरेश पटेल सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।