Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनNepali Man s Body Found in Sahaspur After Swept Away in Flood at Paurkul Village

पुरकुल से बहे व्यक्ति का शव सभावाला क्षेत्र में मिला

मंगलवार रात पुरकुल गांव में रपटे से बहे नेपाली व्यक्ति का शव सोमवार को सहसपुर क्षेत्र में मिला। मृतक हाल में देहरादून में अपने बच्चों के साथ काम करने आए थे। हादसे के बाद पत्नी सदमे में हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 21 Aug 2024 07:13 PM
share Share

मंगलवार रात परकुल गांव स्थित रपटे में बहे नेपाली मूल निवासी व्यक्ति का शव सोमवार को सहसपुर की सभावाला चौकी क्षेत्र में मिला। मृतक एक हफ्ते पहले ही अपने बच्चों को लेकर देहरादून में कामकाज करने आए था। यहां पति की मौत के बाद पत्नी सदमे में हैं। मूलरूप से नेपाल निवासी राकेश देहरादून में रहकर पिछले करीब बीस साल से कामकाज कर रहा है। हाल में वह पुरकुल में किराये पर रहता है। कुछ दिन पहले उसका परिचित गणेश प्रसाद थारू निवासी नेपाल भी यहां कामकाज करने के लिए पत्नी और बच्चे लेकर गया। मंगलवार शाम राकेश और गणेश दोनों पुरकुल से बाजार गए थे। रात में स्कूटर से वापस अपने कमरे पर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के कारण पुरकुल गांव में रपटे पर पानी का बहाव भी तेज था। रपटे से स्कूटर पार कराने के प्रयास में दोनों स्कूटर समेत बह गए। राकेश कुछ दूरी पर पत्थर पकड़कर रुका तो उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि, गणेश प्रसाद तेज बहाव में लापता हो गया। कुठाल गेट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर गणेश प्रसाद का शव सभावाला चौकी क्षेत्र में नदी में मिला। मृतक के परिजनों ने शिनाख्त की तो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सहसपुर थाने के उप निरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि सहसपुर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के की कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें