गोर्खा दशैं महोत्सव में नेपाली,गढ़वाली गीतों की रही धूम
वीर गोर्खा कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव के अंतिम दिन स्थानीय और नेपाली कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कुमाऊंनी लोक गायिका...
वीर गोर्खा कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव के अंतिम दिन स्थानीय और नेपाली कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कुमाऊंनी लोक गायिका कुसुम नेगी के गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति और सुपर डांसर फेम आकाश थापा की नृत्य प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहे।
रविवार को महेंद्रा ग्रांउड में कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी संजय गुंज्याल, कृष्ण शमशेर जंग बहादुर राणा ने दीप जलाकर किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद वैभवी नृत्य केंद्र के गौरव थापा, लवली, योजना, मुस्कान और अनुष्का ने फूल को डॉली मां, साल को पात तापड़ और पनी परायो, ला ना यो मान नेपाली ग्रुप डांस कसारी की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं देर रात तक चले कार्यक्रम में कुमाऊंनी लोकगायिका कुसुम नेगी के गीत हाय तेरो रुमाला के साथ ही गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही सुपर डांसर चेप्टर दो के फेम आकाश थापा ने बॉलीवुड गीतों पर डांस प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। इस दौरान मंच का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सहसचिव देविन शाही और नेपाल से आए श्याम राना मगर ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी और सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।
यह लोग भी रहे मौजूद
गोर्खा कल्याण परिषद अध्यक्ष टीडी भूटिया, जयदीप दत्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, विवेक तोमर, आनंद कुमार थापा, केशव अधिकारी, समाजसेवी विक्रम थापा, समिति अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, उपाध्यक्ष कमल थापा, उर्मिला तामंग, विशाल थापा, मेघ बहादुर थापा, बीपी थापा, देविन शाही, टेक बहादुर थापा, देवकला दीवान, कर्नल एलबी खत्री, मनोज तमंग, दमर थापा, बलदेव सिंह, यामू राना, आशू थापा, दिल कुमारी शाही, करमिता थापा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।