435 आईटीबीपी के अफसरों-जवानों का प्रकृति परीक्षण
फोटो देहरादून। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को आईटीबीपी मुख्यालय
फोटो देहरादून। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को आईटीबीपी मुख्यालय देहरादून में 435 अधिकारीयों एवं जवानों का प्रकृति परीक्षण किया गया। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय माजरा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी एवं चिकित्साधिकारी डॉ. मनीषा अग्रवाल ने इस अभियान को डॉ. अमन रावत, डॉ. सोनी तलवार एवं डॉ. आकांक्षा नेगी के सहयोग से किया। इसमें कैसी है आपकी प्रकृति, कैसा हो आपका खान पान, कैसी हो आपकी डाईट आदि पर सवाल पूछते हैं और उन्हें सलाह देते हैं। एक ऐप डाऊनलोड करना होता है और चिकित्सक उसमें दिए प्रश्नों के उत्तर को भरते हैं। इसके बाद आपकी प्रकृति और सारी जानकारी पीड़ीएफ के रूप मे आ जाती है। एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।