पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण जरूरी
उत्तरांचल विवि के केन्द्रीय पुस्तकालय में शुक्रवार से डी-स्पेस साफ्टवेयर का उपयोग कर संस्थागत रिपोजटरी विकास और प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने उद्घाटन करते हुए...
उत्तरांचल विवि के केन्द्रीय पुस्तकालय में शुक्रवार से दो दिवसीय डी-स्पेस साफ्टवेयर का उपयोग कर संस्थागत रिपोजटरी विकास और प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तरांचल विवि के कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने किया। उन्होंने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और ज्ञान संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने के लिए डी-स्पेस जैसे ओपन-सोर्स साफ्टवेयर को पुस्तकालयों में एकीकृत करने के बारे में बताया।उन्होंने आधुनिक युग मे प्रासंगिक और कुशल बने रहने के लिए पुस्तकालयों को उभरती तकनीकी प्रवृक्तियों के अनुरूप ढलने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष और कार्यशाला समन्वयक डा. रामवीर तंवर,डा. ड़ीपी त्रिपाठी,अरूण सिंह ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।