पुरानी पेंशन बहाली को होगा मातृशक्ति सम्मेलन
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने ओपीएस बहाली के लिए सदस्यता अभियान और जन जागरुकता अभियान तेज किया है। मुकेश रतूड़ी ने कहा कि सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिला...
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने सदस्यता अभियान किया तेज जन जागरुकता अभियान के जरिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने ओपीएस बहाली को आंदोलन तेज कर दिया है। जल्द संगठन की ओर से मातृशक्ति सम्मेलन कर पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया जाएगा। जन जागरुकता अभियान के जरिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि सभी जिलों में ब्लॉक स्तर तक सदस्यता अभियान के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने को मातृशक्ति को साथ जोड़ा जा रहा है।
महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी ने कहा कि एनएमओपीएस की ब्लॉक कार्यकारिणी को मजबूत किया जाएगा। आने वाले दिनों में मातृशक्ति का एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी को संगठन को मजबूत करने को कहा गया है। जल्द कुमाऊं मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।