सनातन स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह 19 को
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन 19 जनवरी को जैन धर्मशाला में सनातन स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य उत्तराखंड में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों में योगदान देने वालों को...
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन की ओर से 19 जनवरी को जैन धर्मशाला में सनातन स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा सिंह ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और राजपुर रोड विधायक खजान दास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पृथ्वीनाथ मंदिर समिति के प्रमुख सेवादार संजय कमार गर्ग, सीमा सिंह, गौरव जैन, शिवानंद, दीपेश सिंह राणा अदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।