Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMussoorie Winter Line Carnival Cultural Festivities and Modern Amenities Planned from December 26-30

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक होगा

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय संस्कृति, खानपान, बर्ड वाचिंग जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। आयोजन समिति का गठन किया जाएगा और उत्तराखंड के लोक कलाकारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 6 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। तय हुआ कि विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय संस्कृति, खानपान के साथ ही बर्ड वाचिंग समेत कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को लोक पारंपरिक उत्पाद व्यंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल को यादगार बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए आयोजन समिति का जल्द गठन किया जाएगा। उत्तराखंड के लोक कलाकारों को कार्निवाल में आमंत्रित किया जाएगा और उनके कार्यक्रम होंगे। इस दौरान माल रोड पर गोल्फकार्ड, सुसज्जीत लाईब्रेरी चौक, बैरियर पर ई-टिकटिंग काउन्टर, मार्डन साईनेजिस, पब्लिक इंक्वारी काउन्टर जैसी सुविधाएं भी कार्निवाल के दौरान लोगों को मिलेंगी। साथ ही मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल में पहली बार किंग्रेग एवं हाथीपांव सेटेलाईट पार्किंग से आधुनिक शटल सेवा की सुविधा पर्यटकों को दी जाएगी। मसूरी नगर एवं कार्यक्रम स्थल को सौंदर्यकृत करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि रंग-रोहन, लाइटिंग, सड़क, फुटपाथ से लेकर मंच इत्यादि समुचित कार्यों की तैयारी अभी कर ली जाए। मसूरी में झूलती तारों को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें