Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMushroom Brand Ambassador Divya Rawat Advocates for Inclusion in Mid Day Meal Program

मिड डे मील में शामिल हो मशरूम : दिव्या रावत

मशरूम ब्रैंड अंबेसडर दिव्या रावत ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से नववर्ष पर मिड डे मील में मशरूम को शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मशरूम पौष्टिक है और महिलाओं के लिए स्वरोजगार का साधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 1 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

मशरूम के क्षेत्र में कार्य कर रही मशरूम ब्रैंड अंबेसडर दिव्या रावत ने नववर्ष पर प्रदेश के शिक्षा सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मशरूम को मिड डे मील में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मशरूम पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से भरपूर है, महिलाशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी मिड डे मील के तहत स्कूलों विद्यालयों में बच्चों छात्रों को मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि मध्याह्न भोजन में मशरूम को भी शामिल किया जाए जो कि पौष्टिक आहार है और काफी लोकप्रिय भी है, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें