समलैंगिक संबंध छुपाने के लिए दोस्त ने की हत्या, बोरे बंद लाश की गुत्थी सुलझी

29 जनवरी को श्रीनगर शहर के बीच जीआईएंडटीआई मैदान के पास बोरे में बंद मिली लाश की गुत्थी सुलझ गयी है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए उसके दोस्त और भाड़े दो गुंडों को गिरफ्तार किया है। हत्या का पीछे...

श्रीनगर, हिन्दुस्तान संवाददाता Tue, 6 Feb 2018 04:42 PM
share Share

29 जनवरी को श्रीनगर शहर के बीच जीआईएंडटीआई मैदान के पास बोरे में बंद मिली लाश की गुत्थी सुलझ गयी है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए उसके दोस्त और भाड़े दो गुंडों को गिरफ्तार किया है। हत्या का पीछे समलैंगिक संबंध सामने आए हैं। अनैतिक रिश्ते दुनिया के सामने न आएं इसलिए दोस्त ने ही हत्या कर शव श्रीनगर में फेंका था।

अनीस पुत्र रहीश निवासी मंगलौर हरिद्वार के मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है। अनीस की लाश को हत्या के बाद बोरे में बंदकर फेंक दिया गया था। पुलिस की 30 सदस्यीय टीम ने मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में सफलता पायी है। अनिस की हत्या करने के पीछे समलैंगिक संबंध सामने आए हैं। अनीस के अपने दोस्त सगीर से समलैंगिक संबंध थे। अनीस ने दोनों के समलैंगिक संबंध बनाते वक्त के कुछ फोटो ले लिए थे। वह फोटो सोशल मीडिया में सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। अनीस सगीर से पांच लाख रुपये की डिमांड कर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे तंग आकर सगीर अहमद ने मुजफ्फरनगर से दो लोगों को बुलाकर अनिस की श्रीनगर में एक होटल में हत्या कर दी। 

कोतवाल श्रीनगर नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी सगीर अहमद ने समलैंगिक संबंध सार्वजनिक करने की डर और ब्लैकमेल से तंग आकर अनीस के हत्या करने की योजना बनाई थी। 29 जनवरी को सगीर अहमद ने अनीस को 12 बजे दोपहर को मनोचा लॉज में अपने कमरे में बुलाया और अपने साथ मुजफ्फनगर निवासी बहादुर उर्फ इनाम पुत्र सद्दीक निवासी मल्लूपूरा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अनीस का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अनीस को बोरे में बंद कर रात्रि नौ बजे के करीब जीआईएंडटीआई मैदान के पास फेंका दिया और मुजफ्फरनगर से आए दो आरोपी सब्जी के ट्रक में रात को ही चले गये। सगीर अहमद के कमरे से तलाशी पर अनिस का पर्स, जूते और अन्य सामान भी मिले हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

30 हजार रुपये में हत्या की सुपारी

सगीर अहमद ने मुजफ्फरनगर से हत्या करने के लिए दो लोगों को 30 हजार में बुलाया गया था। पकड़े गये बहादुर ने बताया कि 30 रुपये देने की शर्त पर यहां पहुंचे थे। हत्या करने के बाद 20 हजार दे दिये थे, जबकि 10 हजार रुपये देने बाकी थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें