Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMunicipal Corporation did sanitation in 41 wards

नगर निगम ने 41 वार्डों में किया सेनेटाइजेशन

नगर निगम का सेनेटाइजेशन अभियान जारी है। मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डों में पार्षदों के सहयोग से सेनेटाइजेशन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 18 May 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। कार्यालय संवाददाता

नगर निगम का सेनेटाइजेशन अभियान जारी है। मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डों में पार्षदों के सहयोग से सेनेटाइजेशन किया गया।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रह हैं। मंगलवार को मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चूक्खुवाला, इंद्रा कालोनी, किशननगर, घंटाघर कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुडबुडा, शिावाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामण्डी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड और आमवाला में 35 ट्रैक्टर और टैंकरों के माध्यम से सेनेटाइजेशन किया गया।

बताया कि बुधवार को इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, भारुवाला, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहिया नगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजय पार्क, बसंत विहार, पंडितवाड़ी, इन्द्रापुरम, द्वोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम और पटेल नगर पूरब में सेनेटाइजेशन किया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल, सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी, जेपी रतूड़ी, रजित कोटियाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें