Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनMPG College Student Union Honors Ceremony and Fresher Party Celebrated with Dance and Speeches

एमपीजी कालेज सम्मान समारोह, फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ सम्मान समारोह और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नेहा जोशी ने नए छात्रों को बधाई दी और कॉलेज की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में छात्राओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 30 Sep 2024 06:59 PM
share Share

एमपीजी कालेज छात्रसंघ सम्मान समारोह एवं फ्रेशर पार्टी में छात्र छात्राएं जमकर थिरके वहीं छात्रसंघ ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। एमपीजी कालेज प्रांगण में आयोजित छात्र संघ सम्मान एवं फ्रेशर पार्टी का मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चौहान एवं छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही दे दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नेहा जोशी ने नये छात्रों को बधाई दी वहीं कहा कि छात्र पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा मसूरी की देश में अलग पहचान है लेकिन यहां पर महाविद्यालय में कई समस्यायें है, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा। लेकिन यह भी जरूरी है कि छात्र पढाई पर ध्यान दें, ताकि जिन परिस्थितियों में उन्होंने बच्चों को प्रवेश दिलाया उनका नाम रौशन करें। वहीं महाविद्यालय के लिए कंप्यूटर लैब बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कालेज की जो समस्यायें होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा जो मांगे रखी है उन्हें पूरा करने का उचित माध्यम से प्रयास किया जायेगा। कालेज में ढांचा गत विकास करना है, खेल मैदान, आदि के लिए कार्य किया जायेगा। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही ने सभी का स्वागत किया व मांग पत्र पढा जिसमें कंप्यूटर लैब, रोजगार परक विषय खोले जाने, कालेज के मुख्यद्वार का सौंदर्यीकरण करने, कालेज की संपत्ति की चार दीवारी करने व खेल मैदान की मांग की। कार्यक्रम के दौरान कालेज की छात्राआंे व छात्रों ने मनमोहक नृत्य व गायन प्रस्तुत किए वहीं जौनसार के लोकप्रिय गायक नरेश बादशाह के गीतों पर छात्र जमकर थिरके। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह, समित भंडारी ने किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा के उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, प्रधानाचार्य प्रो, अनिल चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार, डा. रमेश पाल चौहान, छात्र संघ उपाध्यक्ष रीना रावत, छात्रसंघ सचिव अनिल खन्ना, सह सचिव हिमांशु उनियाल, विवि प्रतिनिधि अनुज, रिंकी शाह, व्यापार संघ अघ्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें