मां तुझे सलाम के ऑडिशन 12 को
नृत्य और गायन के टैलेंट को दिखाने के लिए आगामी 12 अगस्त को मां तुझे सलाम सीजर-2 के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। जूनियर और सीनियर प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके...
नृत्य और गायन के टैलेंट को दिखाने के लिए आगामी 12 अगस्त को मां तुझे सलाम सीजर-2 के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। जूनियर और सीनियर प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अनंत म्यूजिक एंड डांस अकादमी की निदेशक ज्योति गुलाटी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके लिए इन दिनों रजिस्ट्रेशन चल रहें हैं। जूनियर वर्ग के लिए अंडर-14 जबकि सीनियर वर्ग में 15 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। कहा कि उनके पास अभी तक 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं। जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त को है। 12 को आईएसबीटी स्थित मॉल में ऑडिशन लिए जाएंगे। 15 को फिनाले होगा। जिसमें प्रतिभागी नृत्य और गायन के जरिए अपने हुनर का परिचय देंगे। कहा कि प्रदेश के उभरते कलाकारों को नया मंच देने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पत्रकार वार्ता में ज्ञानेन्द्र, ऋषभ, मंजू जैन, अभिजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।