Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMobile Phones Stolen from Scooter in Dehradun Police Investigate

स्कूटर की डिग्गी तोड़कर अंदर रखे चार मोबाइल चोरी

देहरादून में अंकित पंवार की स्कूटर की डिग्गी तोड़कर चार मोबाइल फोन चुराए गए। अंकित ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। वह कुकरेज इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा है। 20 फरवरी को स्कूटर पार्क किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 21 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटर की डिग्गी तोड़कर अंदर रखे चार मोबाइल चोरी

देहरादून। स्कूटर की डिग्गी तोड़कर अंदर रखे चार मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए। चोरी को लेकर अंकित पंवार निवासी सूर्या कॉलोनी, नथुवावाला ने नेहरू कॉलोनी थाने तहरीर दी। बताया कि वह कुकरेज इंस्ट्टीयूट में पढ़ता है। बीते बीस फरवरी को सुबह नौ बजे संस्थान के बाहर स्कूटर पार्क किया। स्कूटर की डिग्गी में अपने और दोस्तों समेत कुल चार मोबाइल फोन रखे। इसके बाद संस्थान में चले गए। शाम को वहां से वापस लौटे तो देखा कि स्कूटर की डिग्गी टूटी थी। उसमें रखे चारों मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें