विधायक जोशी ने जवानों को दी पीपीई किट
देहरादून। कार्यालय संवाददाता मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों को पीपीई किट उपलब्ध...
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों को पीपीई किट उपलब्ध कराई। विधायक जोशी ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों की उचित संसाधन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने पीपीई किट के साथ-साथ सेनेटाइजर, जूस और मास्क भी बांटे।
मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे विधायक गणेश जोशी ने सीआएसएफ के डिप्टी कमाण्डेट वीवीएस गौतम को 50 सेट पीपीई किट प्रदान किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों और प्रबंधन टीम को इस किट की बेहद आवश्यकता है। कोरोना का कहर बढ़ रहा है और प्रदेश अब तक कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं, विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक पत्र लिखकर प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए ई-पास की योजना के तहत उनका कौशल दर्ज किये जाने के संबंध में अनुरोध किया है। विधायक जोशी ने बताया कौशल दर्ज किये जाने से जहां सरकार को यह ज्ञात होगा कि किस व्यक्ति का क्या स्किल है और साथ ही साथ भविष्य में राज्य की नीति और नियोजन को भी इसी आधार पर तय किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।