Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMinisterial Association Demands Golden Card Benefits at Major Hospitals Amid Payment Issues

गोल्डन कार्ड में सभी बड़े अस्पतालों में मिले इलाज का लाभ

उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मांग की है कि बड़े अस्पतालों में गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए। अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने बताया कि बकाया बिलों के कारण इलाज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 14 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
गोल्डन कार्ड में सभी बड़े अस्पतालों में मिले इलाज का लाभ

मिनिस्टीरियल कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से की मांग बड़े अस्पतालों में गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने पर जताई नाराजगी

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने गोल्डन कार्ड में सभी बड़े अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित कराने की मांग की। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा कि अस्पतालों के बकाया बिलों का भुगतान न किए जाने से अस्पतालों ने इलाज की सुविधा देनी बंद कर दी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि राज्य के उच्च स्तरीय अस्पतालों में कर्मचारियों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे हजारों कर्मचारी, पेंशनर्स परेशान हैं। कर्मचारियों को अस्पतालों की ओर से बताया जा रहा है कि पुराने बकाया बिलों का भुगतान न होने से ऐसा कदम उठाना पड़ा है। ये सीधे तौर पर कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है। महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि एक ओर कर्मचारियों के वेतन से नियमित अंशदान की कटौती हो रही है। दूसरी ओर उन्हें इलाज का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कर्मचारी आंदोलन को विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें