VIDEO : सुमाड़ी में एनआईटी कैंपस निर्माण की कवायद शुरू, एमएचआरडी की टीम ने किया निरीक्षण
श्रीनगर के सुमाड़ी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी कैंपस के लिए स्थानीय लोगों का आंदोलन रंग लाता नजर आ रहा है। श्रीनगर में बड़े जन आंदोलन का असर यह रहा है कि शुक्रवार को मानव...
श्रीनगर के सुमाड़ी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी कैंपस के लिए स्थानीय लोगों का आंदोलन रंग लाता नजर आ रहा है। श्रीनगर में बड़े जन आंदोलन का असर यह रहा है कि शुक्रवार को मानव संसाधन मंत्रालय (एमएचआरडी) की टीम ने सुमाड़ी आकर जमीन का स्थनीय निरीक्षण किया।
बता दें श्रीनगर में एनआईटी का कैंपस अस्थायी है। छात्र जहां यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अंदोलित थे, वहीं स्थानीय लोग सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस को बनाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। इस बीच श्रीनगर में धरने से लेकर बाजार बंद जैसे प्रदर्शनों को अंजाम दिया गया। इसी सिलसिले में एमएचआरडी को भी ज्ञापन भेजा गया था, जिसके बाद शुक्रवार को टीम श्रीनगर से 14 किमी दूर सुमाड़ी में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने पहुंची।
स्थलीय निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी। वहीं से आगे की कार्रवाई शुरू होगी। एनआईटी के लिए सुमाड़ी के ग्रामीणों ने ये जमीन निशुल्क दान की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनआईटी सुमाड़ी में बनने से पहाड़ों से पलायन रुकेगा, रोजगार सृजन होगा, पूरे क्षेत्र का विकास होगा, पहाड़ और मैदानी क्षेत्र का संतुलन बनेगा। यही नहीं श्रीनगर एजुकेशन हब के रूप में विकसित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।