राज प्लाजा में पार्किंग के लिए बनाया जा रहा रैंप
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग की कमी के खिलाफ कार्रवाई की। राजपुर रोड पर राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के लिए रैंप का निर्माण किया जा रहा है।...
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बीते दिनों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग की सुविधा नहीं देने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर नोटिस जारी किए थे। इसके बाद राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग के इस्तेमाल के लिए रैंप का निर्माण किया जा रहा है। उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बताया कि समस्त सेक्टरों के अधिकारियों को ऐसे कॉम्पलेक्सों की सूची सौंपने के निर्देश दिए हैं। जहां नक्शे के मुताबिक पार्किंग की सुविधा नहीं दी जा रही। अधिकारी ने कहा कि बेसमेंट में सभी को अनिवार्य रूप से पार्किंग उपलब्ध करवानी है। ताकि वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।