Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMBA Workshop on International Business Trends at Graphic Era with Russian Experts

ग्राफिक एरा के छात्र रूस में भी कर सकेंगे पढ़ाई

ये भी बताया कि एमबीए के छात्र-छात्राएं दो सेमेस्टर की पढ़ाई रूस में कर सकते हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रूस में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रूझा

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 28 Jan 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
ग्राफिक एरा के छात्र रूस में भी कर सकेंगे पढ़ाई

ग्राफिक एरा में मंगलवार को एमबीए के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रूस से आए विशेषज्ञों ने इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। ये भी बताया कि एमबीए के छात्र-छात्राएं दो सेमेस्टर की पढ़ाई रूस में कर सकते हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रूस में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रूझान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर व्लादिमीर शापोवालोव ने छात्र-छात्राओं को रूस में बढ़ते व्यवसायों के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूस में व्यापार करने से छात्र-छात्राओं को वैश्विक व्यापार करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही रूसी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बेहतर उद्यमी बनने के लिए नये कौशल सीखते रहने का आह्वान किया।

ग्राफिक एरा ने माॅस्कों स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के साथ मिलकर डूअल डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। ग्राफिक एरा के छात्र वहां से भी दो सेमेस्टर की पढ़ाई कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों की डिग्री मिलेगी। कार्यशाला का आयोजन स्कूल आफ मैनेजमेण्ट स्टडीज और आफिस आफ इण्टरनेशनल अफेयर्स ने किया। कार्यशाला में डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डीआर गंगोडकर व मैनेजमेण्ट विभाग के एचओडी डा. नवनीत रावत, डा. सचिन घई और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें