मसूरी पालिका में यूपीआई से जमा हो पाएगा हाउस टैक्स
नगर पालिका परिषद मसूरी ने आम जनता के लिए यूपीआई और स्कैनर की व्यवस्था की है, जिससे लोग घर बैठे हाउस टैक्स और अन्य बिल जमा कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी है। नगर...
नगर पालिका परिषद मसूरी ने आम जनता की सहूलियत के लिए यूपीआई और स्कैनर की व्यवस्था की है, जिससे लोग हाउस टैक्स और अन्य बिल जमा करने के लिए नगर पालिका नहीं जाना पड़ेगा। वह सीधे यूपीआई से भी भुगतान कर पाएंगे। नगर पालिका ने आम जनता को सुविधा देते हुए यूपीआई व स्कैनर की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इस सुविधा से जहां वरिष्ठ नागरिकों को अपना बिल जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आम लोग भी बिना नगर पालिका जाए अपना भुगतान यूपीआई और स्कैनर के माध्यम से कर सकते हैं। इससे जहां नगर पालिका में जाने से राहत मिलेगी वहीं घर बैठे ही बिल का भुगतान हो जाएगा। नगर पालिका के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए यूपीआई और स्कैनर की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।